Advertisement
बुलढाणा। तेज रफ्तार दुपहिया के पेड़ से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत तथा एक अन्य गंभीर घायल हो जाने की घटना बुलढाणा-चिखली मार्ग पर भगीरथ कारखाना के पास हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संग्रामपुर तालुका के खिरोडा के अशोक रामकृष्ण बिल्लेवार (32) व ममेरे भाई एकनाथ प्रह्लाद पाखरे (25), कवठल निवासी खिरोड़ा से दुपहिये पर खामगांव से होते हुए चिखली तालुका के शिरपुर स्थित शेलके महाराज समाधि स्थल पर जा रहे थे. बुलढाणा शहर पार करने के बाद भगीरथ कारखाने के पास सड़क किनारे एक नीम के पेड़ से जा टकराये. इस दुर्घटना में अशोक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई वहीं एकनाथ गंभीर जख्मी हो गया. लोगों ने तत्काल जिले के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एकनाथ का इलाज किया जा रहा है.
File Pic