Advertisement
यवतमाल। विपरीत दिशा से आनेवाले दो दुपहिया एकमेक को भीड़ी. इस दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना सोमवार की शाम 6 बजे आर्णी-यवतमाल मार्ग पर किन्ही ग्राम में घटी.
घायलों में बेचखेड़ा निवासी प्रकाश पांडुरंग उईके और वाई हातोला निवासी नीलेश गायकवाड, बेचखड़ा निवासी हरिदास मारोतराव खडके एवं वाई हातोला निवासी नरेश गायकवाड (25) शामिल है. नीलेश और नरेश यह दोनों आर्णी से दुपहिया क्र. एम. एच.29/एच-118 आर्णी से यवतमाल की ओर आ रही थी. तो प्रकाश और हरिदास यह यवतमाल से बेचखेडा की ओर जा रहें थे तब यह दुर्घटना घटी. घटना की जानकारी मिलते ही नागरिकों ने घायलों को यवतमाल के जिला अस्पताल में उपचारार्थ दाखिल किया.

Representational Pic