Published On : Tue, Nov 18th, 2014

यवतमाल : किसानों को सिंचाई की सुविधा कराए उपलब्ध-वी. गिरीराज

Advertisement


पालक सचिव ने लिया जिले के जायजा

V. Giriraj
यवतमाल।
प्रकृति के अनियमितता के कारण खरीफ मौसम में किसानों को अच्छी फसल नहीं हुई है, मगर रबी और ग्रीष्म मौसम की फसल अच्छे से हों, इसलिए सिंचाई के लिए जिले के बांध के पानी का नियोजन कर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराए, ऐसी सूचना ग्राम विकास विभाग के प्रधान सचिव और जिले के पालक सचिव वी. गिरीराज ने दी है. जिलाधिकारी कार्यालय में हुई जायजा बैठक में उन्होंने पानी किल्लत, फसल की स्थिति, चारा किल्लत आदि का जायजा लिया. इस बैठक में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, आरडीसी राजेश खवले, नरेंद्र फुलझेले, डा. राजेश आड़पावार समेत अधिकारी उपस्थित थे.

जिलाधिकारी ने विविध विकास कामों का जायजा पालक सचिव के सामने रखा.
जिले में पानी किल्लत निकष के अनुसार उपाययोजना करने की सूचना उन्होंने की. जल किल्लत दूर करने के लिए आवश्यक काम भी प्राथमिकता देकर पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने दिए. जिले के फसल की स्थिति की जानकारी कृषि अधिकारियों से ली. चारा किल्लत नहीं हों, इसलिए पहले ही उपाययोजना करें, ऐसा भी उन्होंने बताया. बड़े पैमाने पर रबी फसल का उत्पादन हों, इसके लिए कृषि विभाग नियोजन करें. इन फसलों के लिए बांध के पानी का नियोजन करने की सूचना की. नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल की किल्लत ना हों इसके लिए पानी आरक्षण करें, ऐसा भी उन्होंने कहा.

Gold Rate
05 May 2025
Gold 24 KT 93,900/-
Gold 22 KT 87,300/-
Silver/Kg 95,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement