Published On : Tue, Dec 11th, 2018

बिखर रहा है कांग्रेस मुक्त भारत का सपना

Advertisement

राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम में मंगलवार सुबह से जारी मतगणना में भाजपा का कांग्रेस मुक्त भारत का नारा फेल होता दिखाई दे रहा है. भाजपा से कहीं अधिक सीटों पर बढ़त बनाकर कांग्रेस अपनी वापसी करती नज़र आ रही है.

अभी तक के रुझानों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा को पीछे करते हुए अच्छी बढ़त बना ली है और इन राज्यों से भाजपा के लिए आ रहे संकेत अच्छे नहीं हैं.

हालांकि मध्य प्रदेश में अभी भी दोनों पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला है, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीटों का अंतर इतना बढ़ता नज़र आ रहा है कि कांग्रेस जीत के करीब खड़ी नज़र आ रही है.

वहीं तेलंगाना में केसीआर को इतनी बढ़त मिल गई है कि वो स्पष्ट बहुमत की ओर जाते दिख रहे हैं.

पांच राज्यों में चुनाव

पांचों राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के लिए दोपहर तक तस्वीर साफ होने लगेगी कि सत्ता का ऊंट किस करवट बैठ रहा है और विधानसभाओं की अगली तस्वीर कैसी होने वाली है.