नागपुर: नागपुर आरपीएफ की ओर से छोटी धंतोली स्थित प्रभात टूर्स एंड ट्रेवल्स से 57 हजार 615 रुपए की 28 काउंटर टिकट बरामद की है. इसमें ट्रेवल्स के संचालक को हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही गोंदिया से 1 लाइव ई टिकट और 21 हजार 709 रुपए की ओल्ड ई टिकट बरमाद की है. यह कार्रवाई अर्जुनी डुग्गीपार के ऑनलाइन सर्विसेस रेलवे रिजर्वेशन सेंटर में की गई है. इस मामले में लैपटॉप प्रिंटर समेत कुल 59,784 रुपए का माल जब्त किया गया है. यह जानकारी बुधवार को मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडेय ने आयोजित पत्र परिषद् में दी. इस दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त ए. के. स्वामी भी मौजूद थे. नागपुर आरपीएफ की ओर से की गई कार्रवाई की वे जानकारी दे रहे थे. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नेनपुर के अधीन बाहरी चौकी बालाघाट में भी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में 1 रेलवे काउंटर टिकट और 22 लाइव टिकट कुल 46,730 रुपए की बरामद की गई है. यह कार्रवाई बालाघाट में स्थित प्रोफेशनल कूरियर में की गई है.
छिंदवाड़ा में एक लाइव टिकट, कंप्यूटर मोबाइल जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 61,700 रुपए है. यह कार्रवाई छिंदवाड़ा के श्रीयंत्रा इंटरनेट में की गई है. दूसरी कार्रवाई भी छिंदवाड़ा के इसी श्रीयंत्रा इंटरनेट में की गई है. जिसमें 4 लाइव ई टिकट, मोबाइल और कंप्यूटर समेत 44,605 रुपए का माल जब्त किया गया है. नागभीड में 6 लाइव ई टिकट, कंप्यूटर, 3 ओल्ड टिकट समेत 64,621 रुपए का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई नागभीड के आस्था टूर्स पर की गई है. कुल मिलाकर 3,35,055 रुपए का माल जब्त किया गया है.