
नागपुर: नागपुर शहर के सीतामढ़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित झांसी रानी चौक पर बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार, जिसे ड्राइवर लापरवाही से चला रहा था, ने एक दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना को देखते ही सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल यादव ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में नागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने वाली कार एक बड़ी महेंगी कार थी| पुलिस ने कार और उसमें मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया है।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
रविकांत कांबले
View this post on Instagram
Advertisement








