Advertisement
मूल (चंद्रपुर)। चंद्रपुर से मूल की ओर आ रहे भंते सुयोग थेरो की दुपहिया को मूल से चंद्रपुर की ओर जा रहे ट्रैवल्स ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. यह घटना महादवाडी के समीप के मोड़ पर 16 अप्रैल को दो. 3.45 बजे के करीब घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर के बाबुपेठ वार्ड निवासी भंते सुयोग थेरो चंद्रपुर मूल की ओर अपनी दुपहिया से आ रहे थे. इसी दौरान मूल से चंद्रपुर की ओर जा रहे ट्रैवल्स क्र. एम.एच. 35-1086 ने उनकी डदुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए मूल उपजिला अस्पताल में भेजा. पुलिस ने ट्रैवल्स चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया. घटना की जानकारी मिलते ही नागरिकों ने अस्पताल में भीड़ की.