भद्रावती (चंद्रपुर)। जि.प. स्कुल चालबर्डी में भारतरत्न डा. बाबासाहब आंबेडकर की 124 वी जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम की शुरुवात रैली निकालकर की गई. कार्यक्रम के अध्यक्ष संदीप सहारे थे. स्कुल के मुख्याध्यापक माधव मानगुडधे ने डा. बाबासाहब आंबेडकर के कार्य की जानकारी दी. छात्राओं ने डा. बाबासाहब आंबेडकर के कार्यों की जानकारी गीत गायन करके दी. कार्यक्रम का संचालन तथा आभार स्कुल के शिक्षक, मिलिंद घोडमारे ने किया.
Published On :
Fri, Apr 17th, 2015
By Nagpur Today
भद्रावती : भारतरत्न डा. बाबासाहब आंबेडकर जयंती मनाई
Advertisement