Published On : Mon, May 28th, 2018

भंडारा-गोंदिया: EVM मशीन में खराबी के चलते 35 बूथों पर वोटिंग रद्द

Advertisement

भंडारा-गोंदिया : महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए आज व्वोटिंग हो रही है। नों ही सीटों पर बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रही। पालघर चुनाव को बीजेपी और शिवसेना ने अपनी प्रतिष्ठा का चुनाव बना लिया है जिस कारन इस चुनाव में जित किसकी होगी ये देखना बड़ा ही महत्वपूर्ण हो गया है। बता दे कि, 31 मई को इस चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

बता दे कि, इन चुनाव में पहली बार ईव्हीएम व्हीव्हीपॅट (व्होटर व्हेरिफाईड पेपर ट्रेल) मशीन का इस्तमाल किया जा रहा है। व्हीव्हीपॅट मशीन सूरत और बड़ोदा से लाई गई है। इस EVM मशीन में खराबी के चलते 35 बूथों पर वोटिंग रद्द की गई है।

आप को बता दे कि, ज देश की चार लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले इन उपचुनावों को सेमीफ़ाइनल माना जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे 2019 के आम चुनाव के लिए जनता के रुख़ का पता चलेगा. जिन चार लोकसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है, उनमें यूपी का कैराना, महाराष्ट्र का भंडारा-गोंदिया, महाराष्ट्र का ही पालघर और नागालैंड का एकमात्र लोकसभा सीट है।