Published On : Thu, Oct 11th, 2018

नागपुर की भाग्यश्री आगरकर बनी पुणे की संगीत स्पर्धा में ‘मंच आइडल’

Advertisement

नागपुर: नागपुर के संगीतकार सुनील और प्रा. वर्षा आगरकर की बेटी भाग्यश्री ने महाराष्ट्र की सांस्कृतिक नगरी पुणे में पुलक मंच परिवार के 20 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में आयोजित संगीत स्पर्धा में मंच आइडल का ख़िताब पाया है.

इस स्पर्धा के लिए देश के प्रतिभावान 98 कलाकारों में से चयनित 15 कलाकारों के बीच ‘मंच आइडियल’ के लिए राउंड शुरु हुए. जैन बोर्डिंग शिवाजीनगर पुणे संपन प्रथम राउंड में १५ मे से ५ कलाकारों को छांटा गया. फिर दूसरे और अंतिम राउंड में ५ कलाकारों में से ‘मंच आइडियल’ का ताज नागपुर की कलाकर भाग्यश्री को प्राप्त हुआ.

भाग्यश्री को मंच पर ‘मंच आइडियल’ से सन्मानित किया गया. भाग्यश्री उम्र के ढाई वर्ष से गायन की साधना कर रही है. वह सैतवाल जैन समाज के ‘समाजरत्न’ स्व. सुंदरसाव शिवणकर एवं सिने संगीतकार राष्ट्रीय संतूरवादक स्व. कमलेश आगरकर की पोती है. भाग्यश्री ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता को दिया है. पुलक मंच परिवार नागपुर ने भाग्यश्री का अभिनंदन किया है.