Published On : Sat, Dec 6th, 2014

भद्रावती नगराध्यक्ष चषक राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता

Boxing compitition
भद्रावती। महाराष्ट्र बॉक्सिंग असोसिएशन की ओर से नगर परिषद भद्रावती और चंद्रपुर जिला बॉक्सिंग अोसिएशन द्वारा नगराध्यक्ष चषक राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन सेवादल मैदान और मुरली पाटिल गुंडावार सभागृह में किया है.

पुरुष और महिला गट की स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा. 84 वि राज्यस्तरीय पुरुष अजेयपद गट प्रतियोगिता के लिए 33 जिले के संघ शामील हुए है. इस प्रतियोगिता में कुल 215 बॉक्सर खिलाड़ियों ने सहभाग लिया है. नए नियम अनुसार 18 से 40 वर्षीय स्पर्धक इसमें सहभागी हुए है. उप उपांत्य तक स्पर्धा आई है. उसमे क्रिड़ा प्रबोधिनी पुणे जिला और क्रिड़ा प्रबोधिनी जिला जलगांव का अभीतक वर्चस्व रहा है. गोल्ड और सिल्वर चषक प्राप्त खिलाड़ियों का शिविर नागपुर अथवा अकोला में होगा. इस स्पर्धा में तीन गटों के 32 पंच शामिल हुए है.

Boxing compitition 2
हाल ही में हुई इस स्पर्धा के उद्घाटन पर नगराध्यक्ष अनिल धनोरकर, उपाध्यक्ष प्रफुल चरप, न.प.मुख्याधिकारी, डॉ. विजय इंगोले, चंद्रपुर जिला बॉक्सिंग असो. के अध्यक्ष डॉ. वि. प्रेमचंद, सचिव डॉ. राकेश तिवारी, पंच कमीशन के अध्यक्ष राजन जोधाडी, पंच कमीशन के अध्यक्ष राजन जोधाडी, सुंदिर सातपुते, डॉ. बावने, न.प. कर्मचारी, और असो. के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement