Advertisement
सावनेर (नागपुर)। यहां के एन आय टी एम नर्सिंग कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों ने एड्स जनजागृती रैली निकालकर शहर वासियों का ध्यान आकर्षित किया. महाथेरो चंद्र मणी संस्कृतीक शिक्षण संस्था द्वारा संचालित एन आय टी एम नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थीयों ने नीनी सावजीचाल से बस स्थानक गांधी पुतला बाजार चौक होली चौक आदि शहर के प्रमुख मार्ग से जनजागृती रैली निकालकर जनजागरण करने का प्रयास किया. इस अवसर पर छात्राओं ने हात में फलक लेकर एड्स प्रतीबंधीत स्लोगन से नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया. इस रैली में भारी संख्या में विद्यार्थी सहभागी हुए थे.