Published On : Thu, Mar 11th, 2021

बेली शॉप प्राचीन शिवमंदिर में सादगी से मनाया महाशिवरात्रि उत्सव

Advertisement

नागपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कॉलोनी, बेलीशोप मोतीबाग, कामठी रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव परपरागत तरीके से व सादगी से मनाया गया। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर महाशिवरात्रि के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजे भोलेबाबा का रुद्राभिषेक डा. प्रवीण डबली, डॉ. युगेश्वरी डबली, प्रेमलाल यादव परिवार, प. कृष्ण मुरली पाण्डेय परिवार द्वारा प. राजेश दिवेदी के पोराहित्य में किया गया। तत्पश्चात हवन , आरती की गई। भारत सहित विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने हेतु प्रार्थना की गई।

तत्पश्चात 6:30 बजे से दर्शनार्थियों के लिए मंदिर खोला गया। महाशिवरात्रि उत्सव कोरोना काल व कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार द्वारा निर्देशित सभी नियमों का पालन कर श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया गया। सभी श्रद्धालुओं का टेंप्रेचर लिया गया, सभी को सेनेटाइजर व शारीरिक दूरी रख कर मास्क पहनकर दर्शन के लिए गर्भ गृह में प्रवेश दिया गया। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं का आभार माना जिन्होंने कोरोना नियमों का पालन करने में सहयोग किया। पुलिस प्रशासन का भी अच्छा सहयोग मिला। मंदिर को दिन में कई बार सेनेटाइज किया गया।

पूरे दिनभर दर्शनार्थियों का ताता लगा रहा। जिससे एक समय में भीड़ नहीं हुई।

महाशिवरात्रि पर होने वाला महाप्रसाद रद्द कर दिया गया है। इस उत्सव को निर्विघ्न संपन्न करने हेतु आयोजन समिति के सदस्यों वीरेंद्र झा, डा प्रवीण डबली, पी. सत्याराव, प्रकाशराव (गुंडू राव), प. कृष्ण मुरली पाण्डेय, पी. हरिदास, गणेश कोट्टूलवार, प्रेमलाल यादव, प. राजेश दिवेदी , दीपांकर पाल, पी. विजय, रमेश पटनायक, विलास खोड़े, एड. राजेश सहगल, बी. हरिदास सहित सभी महिला सदस्यों ने सहयोग किया।