Published On : Sun, Oct 19th, 2014

मौदा : कामठी में बावनकुले की हैट्रिक

Advertisement

Bawankule vijayi rally
मौदा।
कामठी वि.स. क्षेत्र से भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले ने हैट्रिक लगाते हुए 40,002 मतों से कांग्रेस के राजेन्द्र मुलक को पराजित किया महाराष्ट्र राज्य वि.स. के 15 अक्तूबर को संपन्न हुए चुनाव में कामठी-मौदा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले ने तीसरी बार चुनाव जीत कर नया रिकार्ड बनाया. बावनकुले को 1,26,755 वोट मिले तथा कांग्रेस के उम्मीदवार राजेन्द्र मुलक को 86753 मत प्राप्त हुए. शिवसेना के तापेश्‍वर वैद्य को 12791 वोट तथा रा.कांपा, अन्य दल व निर्दलीय उम्मीदवार 1000 का भी आकडा पार नहीं कर पाए. राकांपा के डॉ. महेन्द्र लोधी-752, अशोक वासनिक-737, नंदा गजभिये-802, प्रमोद कांबले-529, हेमलता पाटिल-380, अब्दुल शेख 250, राजकुमार घुले-717, चंद्रशेखर रामदास बावनकुले-261, विजय बारसे 345, गौतम वासनिक-325, विकास मेरखेड को 576 मत हासिल हुए. सुबह से ही शासकीय आईटीआई के सामने भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दलों के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे. जानकारों के अनुसार भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होगी ऐसा कहा जा रहा था लेकिन ग्यारहवे-बारहवे राऊंड से ही बावनकुले को लगभग दस हजार के करीब वोटों की बढत मिल चुकी थी जो अंत तक कायम रही. चुनाव निर्णय अधिकारी चंद्रकांत बोरकर ने बावनकुले को विजयी उम्मीदवार घोषित किया तथा निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र बहाल किया.

Bawankule vijayi rally
विजयी उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले की कार्यकर्ताओं सहित विजययात्रा मौदा व कामछी में निकाली गई. पूरे शहर में भाजपामय वातावरण हो गया था. क्षेत्र में अच्छा जनसंपर्क व विकास कार्य को प्राथमिकता देने वाले उम्मीदवार की जीत हुई यह चर्चा हो रही थी. बावनकुले ने संवाददाता को बताया कि घोषणापत्र में बताएगए सभी विकास कार्य पूर्ण करने का प्रयास करुंगा. क्षेत्र के लोगों को बावनकुले से बड़ी उम्मीदें है. रैली में एड. सुलेखा कुंभारे, रुपराव सिंगणे, रंजीत सफेलकर, अजय बोढारे, अनिल निधान, निशा सावरकर, टेकचंद सावरकर, शुभांगी गायधने व मौदा तालुका व कामठी तहसील के सभी भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Bawankule vijayi rally