Published On : Mon, Oct 13th, 2014

कोराडी : अंतिम दिन बावनकुले ने निकाली बाइक रैली

Advertisement

bawankules bike rally
कोराडी।
प्रचार के अंतिम दिन आज भाजपा ने इस क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. सुबह साढ़े दस बजे भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर बावनकुले के समर्थन में मोटर-बाइक रैली निकाली गई. रैली कोराडी से निकलकर नांदा, नांदा (पुनर्वास), सोनखैरी, खापा (पाटण), तांदुलवाणी, बाभुलखेड़ा, चिचोली, गुमथी, कोराडी कॉलोनी, पांजरा के बाद महादुला बस्ती से वारेगांव, कवण, दिना, खसाला, मसाला, कवठा आदि इलाकों से गुजरी.

रैली में सबसे आगे एक खुली जीप में श्रीमती ज्योतिताई बावनकुले, उनके सुपुत्र युवा नेता संकेत बावनकुले, विधायक बावनकुले के भाई नंदकिशोर बावनकुले, अल्पसंख्यक मोर्चा के शब्बीर शेख, भाजपा के गुट नेता रामबाबू तोडवाल, नगरसेवक भाऊराव गोमासे, भास्कर चिंचुरकर, कोअर कमेटी के सदस्य दौलत मांडवकर, पन्नालाल रंगारी आदि नेता विराजमान थे.

पिछले दस साल से विधायक रहे बावनकुले ने भारी विकास कार्य किया है. इसी के चलते उन्हें जनसमर्थन भी बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सभा के बाद से कामठी शहर का वातावरण बावनकुलेमय हो गया है. दलित, मुस्लिम, हिन्दू व बहुजन समाज उनके काम से प्रभावित है. कहा जा रहा है कि बावनकुले के विरोधी उनके बारे में चाहे जितना झूठा प्रचार करें, जीत तो बावनकुले की ही होगी. लोगों का कहना है कि वे बाहरी उम्मीदवार को तो हरगिज वोट नहीं देंगे.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

रैली में संजय कडू, सरपंच बापू बावनकुले, चंद्रशेखर बिरखेड़े, पन्नालाल रंगारी, चंद्रशेखर धुरिले, मिलिंद गाडेकर, हेमराज चौधरी, मनोज तागड़े, खल्लाखां शब्बीर डीजे, यादव रंगारी, सिद्धार्थ शेंडे, सिद्धार्थ आवले, बबलू सोनारे, शरद मेश्राम, हरिभाऊ पाटने, सुनील कुरील, चक्रवर्ती शेलारे सहित ढेर सारे कार्यकर्ता शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement