Published On : Sat, Oct 4th, 2014

कोराडी : दशहरे के दिन भी प्रचार करते रहे बावनकुले

Advertisement



Bawankule Rally
कोराडी (नागपुर)। कोराडी और महादुला जिला परिषद सर्कल ही नहीं, बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करने के कारण लोगों की यही मानसिकता बन चुकी है कि अगली बार भी यही विधायक को चुनकर आना चाहिए. इस बीच विधायक चंद्रशेखर बावनकुले ने दशहरे के दिन भी सुबह 9 बजे से देर रात तक विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नागरिकों से कहा कि भाजपा का लक्ष्य विकास ही है.

उन्होंने सुरादेवी, म्हसाला, कवठा, खसाला (पुनर्वास) के अंतर्गत जगदंबा नगर, गोविंदगढ़, शकुरनगर, म्हसाला टोली, भिलगांव, खैरी गांव में चुनाव प्रचार किया. इस दौरे में उनके साथ भाजपा नागपुर जिला उपाध्यक्ष अनिल निदान, कामठी तालुका भाजपाध्यक्ष रमेश चिकटे, भिलगांव के सरपंच मोहन माकड़े, पंचायत समिति सदस्य बालू गवते, कोर कमेटी के सदस्य दौलत मांडवकर, अरविंद खोबे, खसाला के सरपंच सुनीता रोकड़े, प्रवीण मसराम, भैया माकड़े, शंकर बरबटकर, रामराव गाडेकर, उपसरपंच देवराव डाखोले, मोहन वैरागडे, श्रीराम कामटकर, मुरली सोनटक्के, रमेश ठाकरे, हरिचंद्र पारवे आदि उपस्थित थे.

विभिन्न प्रचार सभाओं में बावनकुले के अपने विकास कार्यों का ब्यौरा दिया और मतदान की अपील की. कांग्रेस की आलोचना भी की.

Gold Rate
28 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,64,400/-
Gold 22 KT ₹ 1,52,900 /-
Silver/Kg ₹ 3,72,000 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement