Published On : Fri, Jun 29th, 2018

प्लास्टिक बैन : जानें क्या बैन है क्या नहीं

Advertisement

नागपुर: राज्य सरकार के प्लास्टिक बैन के आदेश के बाद अब थोड़ी ढील दी गई है. रोज़मर्रा के इस्तेमाल की कई चीज़ों को बैन से हटाया गया है. लेकिन आम आदमी इस पशोपेश में है कि बैन किस पर है किस पर नहीं. नागपुर टुडे ऐसे ही चीज़ों की सूची लाया है जिसमें इस कंफ्यूजन को दूर किया गया है.

किस पर बैन
-डिस्पोजेबल कटोरियां
-प्लास्टिक कंटेनर
-थर्माकोल प्लेट्स
-प्लास्टिक बैग्स
-स्ट्रॉ
-डिस्पोजेबल ग्लास
-डेकोरेशन की थर्माकोल शीट
-प्लास्टिक लेमिनेटेड प्लेट्स

क्या बैन नहीं है
-अनाज आदि रखने के लिए प्लास्टिक बैग्स
-प्लास्टिक पेन(क़लम)
-५० माइक्रॉन से ज्यादा की दूध की पन्नियां
-नर्सरी में पौधों की पन्नियां
-पैकिंग में लगनेवाला थर्माकोल
-प्लास्टिक रेन कोट
-दवाइयां रखने का थर्माकोल बॉक्स
-मैन्युफ़ैक्चरिंग कम्पनियों के प्लास्टिक उपयोग
-अस्पताल में लगनेवाला प्लास्टिक जैसे सलाइन बोतल
-चिप्स और बिस्कुट पैकिंग की पन्नियां