Published On : Thu, Apr 5th, 2018

बग्गा हत्याकांड के आरोपी प्रणय कावड़े पर जानलेवा हमला

Advertisement

Crime
नागपुर: वर्ष 2016 में हुई हत्या नीलेश उर्फ़ बग्गा हत्याकांड के आरोपी प्रणय कावड़े पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में घायल प्रणय का फ़िलहाल दंदे अस्पताल में ईलाज शुरू है। हमला करने वाले सभी युवक नाबालिक है जिन्हे पुलिस ने हिरासत में ले लिए है। हमला करने वाले नाबालिक युवकों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि प्रणय शराब पीकर था इसी दौरान उनका उससे विवाद हुआ जिसके बाद उन्होंने चाकू और पत्थर की मदत से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी युवकों से पूछताछ जारी है। नाबालिक युवको द्वारा बताई गई कहानी पर फ़िलहाल यकीन न कर पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है। प्रणय 16 दिसंबर 2016 में शहर के मरारटोली में हुई बग्गा की हत्या का आरोपी है और फ़िलहाल जमानत पर रिहा है।

पुलिस को शक है की आज प्रणय पर हुए हमले के तार बग्गा हत्याकांड से जुड़ा हो सकता है।इसी दिशा में पुलिस सभी नाबालिक युवको को गिरफ़्तार का पूछताछ कर रही है। प्रणय पर गुरुवार को हमला मरारटोली में ही हुआ। शक व्यक्त किया जा रहा है की इस हमले में शामिल सभी नाबालिक आरोपियों को किसी ने प्रणय की हत्या करने के लिए कहाँ हो। फ़िलहाल मामले की जाँच जारी है और प्रणय अस्पताल में भर्ती है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बग्गा की मौत का बदला लेने के ईरादे से उसके साथियो द्वारा रामनगर परिसर में 2 फ़रवरी 2017 को प्रवीण उर्फ़ खुशाल कहिके को मौत के घाट उतार दिया था।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above