Published On : Wed, Feb 8th, 2017

जेवर और रुपयों से भरी यात्री की बैग लौटाई

Advertisement

bag of Jewelry and cash return
नागपुर:
बॉलिवुड फ़िल्मों की तर्ज़ पर मंगलवार को आरपीएफ के जवान ने रुपयों और ज़ेवरातों से भरी बैग यात्री को लौटाई। आरपीएफ के जवान की ईमानदारी देखकर यात्री की आंखे भर आई।

सूत्रों के अनुसार प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 में हेड कॉन्सटेबल एस.जे. पाटील को ड्यूटी के दौरान लावारिस अवस्था में एक बैग पड़ी दिखाई दी। संदेह होने पर पाटील ने पहले कुछ देर तक बैग के पास कौन आता है इसका इंतेजार किया। लेकिन काफी देर तक जब कोई बैग के पास नहीं आया तो उन्होंने बैग के बारे में पूछताछ की तो किसी ने बैग की ज़िम्मेदारी नहीं ली।

बैग को ज़ब्ती में डालकर जब जांच की गई तो बैग में रखे रुपए और ज़ेवर देखकर वह दंग रह गया। गिनने पर बैग में रु. 27390 कैश और मोबाइल और ज़ेवर जिसकी क़ीमत 12000/- बताई जा रही है। कुल माल की क़ीमत 39390/- दर्शाई गई है। इसके बाद एएसआई एस.पी. सिंह ने बैग के मालिक को ढूँढ निकाला और उसे सुपुर्द कर दिया। बैग पाकर यात्री बहुत ख़ुश हुआ और उसने आरपीए को शुक्रिया अदा किया।

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement