बडनेरा में चोरों का आंतक
बडनेरा (अमरावती)। बडनेरा में अवैध धंधों के साथ ही चोरी, चाकारियों की घटनाएं बढ़ गई है. गुरुवार को ही मीटिंग में नागरिकों ने सीपी व्हटकर से नाईट पेट्रोलिग बढने की मांग की थी, और इसी रात चोरों ने अपना आंतक मचाकर न्यु प्रभात कालोनी में एक साथ 4 मकानों को निशाना बनाकर सेंध लगा दिया. विशेषतः बडनेरा के थानेदार ज्ञानेश्वर कडू की नाईट पेट्रोलिग गश्त के दौरान चोरों ने यह दुस्सहास किया. नई बस्ती बडनेरा न्यु प्रभात कालोनी में गुरुवार की रात चोरों ने रामराव टेकाडे व अंबादास काले के मकान में सेंध लगाई. दोनों बाहरगांव रहने से मकानों को ताला लगा हुआ था. चोरों ने ताले तोडक़र भीतर से चांदी के बर्तन व अन्य सामान चुरा लिया.
अन्य 2 मकानों में प्रयास
जिसके बाद चोरों ने पडोस में रहने वाले प्रवीण कापसे तथा गजु भैसे के मकान में चोरी का प्रयास किया. यहां खिडकी की गिरील काटकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन वह अपने प्रयासों में सफल नहीं हो पाये. शुक्रवार की सुबह इन चोरियों की बात सामने आयी. सूचना पर बडनेरा पुलिस घटनास्थल पहुंची. श्वान दल चोरों की गंध सुघते हुए रेलवे स्टेशन के स्टैंड तक गया, यहां से उसकी दिशा भूल हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
File Pic