Advertisement
पथ्रोट में कार्रवाई
अमरावती। रोजगार गारटी योजना का जाबकार्ड देने के लिए 400 रुपए रिश्वत लेते अचलपुर पंस के रोजगार सेवक गंगाधर केशवराव धर्माले (44, जवलापुर, अचलपुर) को एसीबी ने हिरासत में लिया. कुणबी वाघोली ग्राम निवासी एक महिला व उसकी सहकर्मी ने रोजगार गारटी योजना के जाबकार्ड के लिए रोजगार सेवक धर्माले के पास की थी, किंतू उसने कार्ड देने के लिए दोनों से 200-200 रुपए मांगे. इस बारे में महिला ने एसीबी से शिकायत की. शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार पथ्रोट में जैसे ही धर्माले ने 400 रुपए लिये, उसे एसीबी ने पकड़ लिया. उसके खिलाफ पथ्रोट पुलिस में मामला दर्ज किया.
Representational Pic