बाभुलगाव (यवतमाल)। बाभुलगाव के थानेदार देविसिंग बावीस्कर को 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में यवतमाल रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरों के डीवाईएसपी सतीश देशमुख ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद उनके बाभुलगाव थाने के घर की तलाशी लेने के बाद घर में से 1.5 लाख रुपए बरामद किए गए. यह राशि हफ्ता वसूली की होने की चर्चा बाभुलगाव में है. कई दिनों के बाद लंबी छूट्टी से लौटे बावीस्कर ने माहौल शांत हो गया, यह वसूली के मातहत कर्मियों से कराई थी, ऐसा भी चर्चा में कहा जा रहा है.

File pic
Advertisement

Advertisement
Advertisement