Published On : Fri, Jul 17th, 2020

स्कूल संचालकों पर आपराधिक मामला दर्ज करने के संदर्भ में जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित सभा हुई रद्द

Advertisement

लॉकडाउन के चलते शालाओं द्वारा अनियमितताएं संदर्भ में चिंतामन वंजारी ने शालाओं के लिए संचालकों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने की बात कही थी और यह मामला मुख्यमंत्री तक जा पहुँचा इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने आज एक सभा का आयोजन की थी और सभा स्थगित कर दी गई
जिसमें मतभेद उभरकर सामने आए पालकों को इसकी जानकारी नहीं थी और संगठनों को इस सभा के विषय में सूचित नहीं किया गया था

दूरधनी के माध्यम से चिंतामन वंजारी से वार्ता होने पर उन्होंने कल ९.३०बजे जिलाधिकारी कार्यालय में सभा में आने के लिए आर टि ई एक्शन कमेटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ को आमंत्रित किया सभा का मुख्य उद्देश्य स्कूले शुरू होने के संदर्भ में था और फ़ीस तथा ऑनलाइन पढ़ाई के विषय में
और अभिभावकों ने फ़ीस भरनी चाहिए

और ऑनलाइन पढ़ाई की प्रक्रिया आदि का समावेश अब इस संदर्भ में कल जिलाधिकारी कार्यालय में निर्णय लिया जाएगा पालक और शालाओं के मतभेदों का निवारण कैसे हो और लॉकडाउन में आगे की प्रक्रिया क्या होगी।