Published On : Sat, Jan 11th, 2020

आशिता और अन्वीता ने सिंगापूर में जीता पुरस्कार

Advertisement

नागपुर: आशिता श्रीवास्तव, 12 वर्ष और अन्वीता श्रीवास्तव, 8 वर्ष ने क्रमश: कथ्थक के जूनियर एवं माइनर श्रेणी मे 9वे कल्चरल ओलिम्पियड मे दक्षता पुरस्कार प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता सिंगापूर मे 26 से 29 दिसम्बर के दौरान अखिल भारतीय संस्कृतिक संघ के द्वारा आयोजित की गयी थी, जो यूनेस्को का आधिकारिक भागीदार है । आशिता श्रीवास्तव ने छः वर्ष की आयु मे बिलासपुर के रायगढ़ घराने मे कत्थक की शिक्षा हासिल की। कत्थक मे लगातार 4 वर्ष तक प्रशिक्षण चालू है । इन्होने मेरिटोरियस मेडल भी प्राप्त किया । बड़ी लड़की सातवी मे तथा छोटी लड़की चौथी कक्षा मे पढ़ रही है । इनकी शिक्षा सेंटर पॉइंट स्कूल मे शुरू है । इन्हे पुणे तथा स्पेन मे भी पुरस्कार मिला है ।

आशिता ने स्पेन और दुबई मे भी प्रदर्शन किया था, जिसकी काफी सराहना की गई थी। यह उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरी उपलब्धि है। अन्वीता को सभी तरह के नृत्य मे रुचि है और उन्होने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते है। ये उनका पहला अंतेर्राष्ट्रीय पुरस्कार है।

दोनों बहनों अपनी सफलता का श्रेय अपनी गुरु स्वाति भालेराव एवं माता-पिता को दिया है। माँ अभिलाषा महिला उद्यमी है और पिता आशुतोष श्रीवास्तवा मध्य रेल के नागपुर मंडल मे वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के पद पर कार्यरत है ।