Advertisement
नागपुर: हर वर्ष प्रदान किया जानेवाला विदर्भ का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान “विदर्भ भूषण पुरस्कार” विविध क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करनेवाले व्यक्तिगण को देकर सम्मानित किया जाता है। ‘ विदर्भ भूषण पुरस्कार 2019 ‘ की घोषणा हाल ही में की गई है और यह हमारे शहर के लिए गौरव की बात है कि इस वर्ष के पुरस्कार हेतु शहर के उच्च शिक्षित, प्राध्यापक, समाजसेवक, लेखक डॉ. प्रितम भिमराव गेडाम इनका चयन हुआ हैं।
शैक्षिक, सामाजिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों में अपने बहुमूल्य कार्य के लिए डॉ. गेडाम को चुना गया है एंवम डॉ. गेडाम कई वर्षों से समाज मे जनजागृति व समाज विकास के लिए संघर्षरत है। यह सम्माननिय पुरस्कार यशवंत भारती लोक कल्याण संस्थान की ओर से 11 जनवरी को विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन, नागपुर में मान्यवरो द्वारा प्रदान किया जाएगा।