नागपुर; एनपीएमए के तत्वावधान में हाल ही में वार्षिक स्नेह मिलन का आयोजन रजवाड़ा पैलेस, गांधीसागर में किया गया. इस अवसर पर संस्था के अनेक सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष अतुल आदमने, सचिव दीपक दुदानी, अंकुश त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष सुनिल नगरकर, उपाध्यक्ष मोइज हकीमी, सहसचिव शब्बीर भाई आरवीवाला, कोषाध्यक्ष तैयब अली, सलाहकार समिति के कैप्टन एस. डी. धारिया, सुरेश पोपटानी, मनोज कुमरले, पंकज पोपटानी, प्रदीप रूखियाना उपस्थित थे.
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन कर व मूक- बधीर विद्यालय, सावनेर के छात्रों द्वारा बनाए गए कृत्रिम फूलों के गुलदस्ते से स्वागत कर किया गया. अध्यक्ष आदमने ने सभी उपस्थितों को शुभकामनाएं दी व पर्यावरण बचाने के सभी से पेड़ लगाने का अनुरोध किया.
पश्चात संस्था के परिवारों के मेधावी छात्रों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में मनोरंजक खेलों का प्रबंध दिशा आदमाने, मुस्कान दुदानी, सरस्वती दुदानी, ताहीर आरवीवाला, जोरा आरवीवाला, जयश्री रूखियाना ने किया. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन प्रदीप रूखियाना ने किया.











