Published On : Mon, Dec 9th, 2019

वार्षिक स्नेह मिलन समारोह संपन्न मेधावी विद्यार्थियों का किया सत्कार

Advertisement

नागपुर; एनपीएमए के तत्वावधान में हाल ही में वार्षिक स्नेह मिलन का आयोजन रजवाड़ा पैलेस, गांधीसागर में किया गया. इस अवसर पर संस्था के अनेक सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष अतुल आदमने, सचिव दीपक दुदानी, अंकुश त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष सुनिल नगरकर, उपाध्यक्ष मोइज हकीमी, सहसचिव शब्बीर भाई आरवीवाला, कोषाध्यक्ष तैयब अली, सलाहकार समिति के कैप्टन एस. डी. धारिया, सुरेश पोपटानी, मनोज कुमरले, पंकज पोपटानी, प्रदीप रूखियाना उपस्थित थे.

Gold Rate
12 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,40,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,30,300/-
Silver/Kg ₹ 2,55,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन कर व मूक- बधीर विद्यालय, सावनेर के छात्रों द्वारा बनाए गए कृत्रिम फूलों के गुलदस्ते से स्वागत कर किया गया. अध्यक्ष आदमने ने सभी उपस्थितों को शुभकामनाएं दी व पर्यावरण बचाने के सभी से पेड़ लगाने का अनुरोध किया.

पश्चात संस्था के परिवारों के मेधावी छात्रों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में मनोरंजक खेलों का प्रबंध दिशा आदमाने, मुस्कान दुदानी, सरस्वती दुदानी, ताहीर आरवीवाला, जोरा आरवीवाला, जयश्री रूखियाना ने किया. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन प्रदीप रूखियाना ने किया.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement