Published On : Thu, Jan 1st, 2015

घाटंजी : किसानों नेे व्यापारियों पर उतारा गुस्सा

Advertisement


कृउबास में कपास खरीद करने से की थी आनाकानी, कुछ देर चक्का जाम

Farmers angry on traders
घाटंजी (यवतमाल)।
स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति में आज विलंब से व्यापारी पहुंचने के कारण किसानों ने उनका गुस्सा व्यापारियों पर उतारा. इसबीच किसानों को कपास खरीद नहीं होंगी, ऐसी जानकारी किसी ने दे दी थी. जिससे किसान संतप्त हो गए थे. वे उनके घरों का कपास बेचने के लिए इस कृउबास में लेकर आए थे. मगर बाद में कृउबास के सभापति अभिषेक ठाकरे ने हालात पर नियंत्रण पाते हुए व्यापारियों को बुलाकर कपास खरीद शुरू करवा दी. जिससे मामला शांत हो गया. व्यापारी नहीं आएंगे, ऐसी जानकारी मिलने के बाद किसानों ने घाटंजी, पांढरकवड़ा रास्ते पर कुछ देर के लिए चक्काजाम भी किया था. मगर इन सभी किसानों का कपास खरीद लिया गया है, ऐसा बताया गया. व्यापारी जिस लॉस्टिक की कुर्सी पर बैठते थे, उसके टूकड़े-टूकड़े भी किसानों ने कर दिए थे.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above