कृउबास में कपास खरीद करने से की थी आनाकानी, कुछ देर चक्का जाम
घाटंजी (यवतमाल)। स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति में आज विलंब से व्यापारी पहुंचने के कारण किसानों ने उनका गुस्सा व्यापारियों पर उतारा. इसबीच किसानों को कपास खरीद नहीं होंगी, ऐसी जानकारी किसी ने दे दी थी. जिससे किसान संतप्त हो गए थे. वे उनके घरों का कपास बेचने के लिए इस कृउबास में लेकर आए थे. मगर बाद में कृउबास के सभापति अभिषेक ठाकरे ने हालात पर नियंत्रण पाते हुए व्यापारियों को बुलाकर कपास खरीद शुरू करवा दी. जिससे मामला शांत हो गया. व्यापारी नहीं आएंगे, ऐसी जानकारी मिलने के बाद किसानों ने घाटंजी, पांढरकवड़ा रास्ते पर कुछ देर के लिए चक्काजाम भी किया था. मगर इन सभी किसानों का कपास खरीद लिया गया है, ऐसा बताया गया. व्यापारी जिस लॉस्टिक की कुर्सी पर बैठते थे, उसके टूकड़े-टूकड़े भी किसानों ने कर दिए थे.
