Published On : Fri, Feb 3rd, 2023

महंगाई का बड़ा झटका, अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम

आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. अमूल (Amul Milk Price Hike) ने दूध की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने जानकारी दी कि अमूल (Amul Milk Rate) ने हर तरह की पाउच वाली दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. दूध की नई कीमतें 3 फरवरी से लागू होंगी. इससे पहले जब मदर डेयरी ने दिसंबर में दूध की कीमतों में इजाफा किया था, तब अमूल ने कहा था कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है.

कंपनी के बयान के मुताबिक, अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा, जबकि इसके 1 लीटर पैकेट की कीमत 54 रुपये होगी. अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा, जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए देने होंगे. इसके अलावा, अमूल गाय के दूध यानी अमूल काऊ मिल्क की आधा लीटर की कीमत 28 रुपए होगी, जबकि इसके 1 लीटर केलिए 56 रुपए देने होंगे. वहीं, अमूल ए2 बफैलो मिल्क आधा लीटर की कीमत 35 रुपए होगी, जबकि एक लीटर के लिए 70 रुपए देने होंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement