धारणी (अमरावती)। तहसील के गडग़ा गांव में काली-पिली क्र. एम.एच. 3062 के चालक ने रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन आने के समय को देखते हुये अपनी गाड़ी तेज गति से चलाकर क्रासिंग पार करने की कोशिश की. जिसमें यह काली-पिली पलट गयी. इस दुर्घटना में गोपाल सिताराम सावंत के दामाद की मौत हुई. जबकि गाड़ी में सवार अन्य 6 लोग भी बुरी तरह घायल हुये है. जिन पर सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Published On :
Wed, Jul 1st, 2015
By Nagpur Today
अमरावती : काली-पिली पलटी, 1 की मौत, 6 घायल
Advertisement











