Published On : Wed, Jul 1st, 2015

अमरावती : गुमशुदा बच्चों के लिए चलाएंगे मुस्कान अभियान

Advertisement


20150630_174343
अमरावती।
जिले में नाबालिग युवक-युवतियों को घरों से भागकर उनका गैरकानुनी कामों में इस्तेमाल किया जा रहा है. इन बच्चों को तलाश कर उनको मुक्त कर पुर्नवसन व अधिकार दिलाने तथा उनके पालकों तक पहुंचाने के उद्देश से जिला अधीक्षक लखमी गौतम के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस आपरेशन मुस्कान जुलाई 2015 यह अभियान चलाने वाली है.

इस क्रम में 30 जुन मंगलवार को पुलिस आशियाना क्लब में कार्यशाला ली. जिसमें एसपी लखमी गौतम, एएसपी राजा रामसामी के अगुवाई में पीआइ एस.वी.हिरडेकर ने आपरेशन मुस्कान के बारे में ग्रामीण के सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को मार्गदर्शन किया. इस अभियान में अनाथ आश्रम, रेड लाइट एरिया, होटल तथा कारखानों में यह अभियान चलाकर गुमशुदा बच्चों की तलाश की जाएगी. जुलाई माह में पूरे माह यह अभियान चलाया जाएगा.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement

Gold Rate
23 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,36,300/-
Gold 22 KT ₹ 1,26,800/-
Silver/Kg ₹ 2,10,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above