Published On : Wed, Jul 8th, 2015

अमरावती : 6 वर्ष टैक्स वसूली पर भड़के मनसे

Advertisement

बडे बंगलों पर करे कार्रवाई

8 MNS
अमरावती। मनपा अधिकृत निर्माण कार्य के नाम पर आम जनता से 6 वर्ष का टैक्स वसूलकर अन्याय कर रही है, कार्रवाई करना ही है तो बडे-बडे बंगलों से पर करे, गरीब लोगों से टैक्स वसूली गलत है, जिसे तत्काल रोकने की मांग कर आक्रमक हुए मनसे कार्यकर्ता ने आयुक्त गुडेवार को ज्ञापन दिया. शहराध्यक्ष संतोष बद्रे के नेतृत्व में बुधवार की सुबह 11.30 बजे आयुक्त से मिले.

घरों पर बुल्डोजर ना चलाए
बद्रे ने कहा कि शहर में किन परिस्थिति में लोग जीवन बीता कर रहे है, तुम्हे पता है, लोगों के घरों पर बुल्डोजर चलाकर नाम कमाने से अच्छा है, उनकी वास्तविकता देखकर ऐसी कार्रवाई रोके. माह की वेतन से भी अधिक टैक्स लोगों से वसूला जा रहा है, जिससे नागरिक परेशान हाल है. जय नगर निवासी एकनाथ हुड को 25800 रुपए टैक्स दिया गया, वहीं  मच्छागंद कालोनी की प्रतिभा जिचकर को 11064 रुपए टैक्स दिया गया है, जो उनके वेतन से 3 गुना ज्यादा है. इस जबरन टैक्स वसूली को तत्काल रोकने की मांग की, अन्यथा तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा. इस समय भुषण फरतोडे, तुषार तायडे, अभिषेक राठी, रावेल गिरी, धीरज तायडे, बबलु आठवले, पवन दलवी, राम कालमेघ, अविनाश श्रिखंडे, हिमांशु मिसे समेत अन्य उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above