Published On : Wed, Jul 15th, 2015

अमरावती (तिवसा) : ग्रामीण जलापूर्ति योजना की जांच हो

Advertisement

15 tiwasa...
तिवसा (अमरावती)। तहसील में इन दिनों हो रही दूषित व अनियमित पेयजलापूर्ति को लेकर भडक़े नागरिकों व भाजपा पदाधिकारियों ने ने बुधवार को तहसीलदार को निवेदन सौंपते हुए जलापूर्ति योजना की जांच करवाने की मांग की. इस समय तिवसा नगर पंचायत के प्रशासक विजय लोखंडे को निवेदन दिया गया. तुरंत टांकी की सफाई न कि ए जाने पर इन नागरिकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

नागरिकों का कहना है कि शहरवासियों को इन दिनों जो जलापूर्ति की जा रही है. वह अत्यंत दुषित है. यह जलापूर्ति भी अनियमित हो रही है.इसका कारण इस केन्द्र की सफाई के प्रति व्यवस्थापकों की लापरवाही है. वर्षों से इस टांकी की सफाई न होने से टांकी में काई जमा है. टांकी परिसर में भी गंदगी फैली हुई है. 2006 से बनी इस टांकी की ओर ध्यान न दिए जाने से नागरिकों की सेहत खतरे में है. निवेदन देने वालों में भाजपा के आनंद देशमुख, गजानन पेठे, रवीन्द्र देखमुख, शरद तिजारे, संजय चांडक, मुकुंद उदापुरे, दिपक गंधे, प्रमोद बेलारकर आदि उपस्थित थे.