Published On : Tue, May 19th, 2015

अमरावती : बीएससी छात्रों को थमाया नए सिलेबस का पर्चा

Advertisement


उलझन में बिता कीमती समय

विवि का एक और कारनामा

Amravati University
अमरावती। बीएससी सेकंड इयर की परीक्षा के तहत मंगलवार को पहला पर्चा लिया, लेकिन कई छात्र जो पूर्नपरीक्षा (रिएक्जाम) देने आए उनके हाथों में नए कोर्स का पर्चा आने से वह हडबड़ाट मच गई. क्योंकि यह छात्र पुराने कोर्स के सिलेबस (पाठ्यक्रम) के अनुसार परीक्षा की तैयारी कर आए थे. ऐसे में नये कोर्स के सवाल परचे में देख छात्रों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. छात्रों ने पर्यवेक्षक से इस संदर्भ में शिकायत की तो जवाब में उन्हें इसी परचे को हल करना है. ऐसा कहा गया, जिसके चलते कई छात्र पेपर ठीक तरह से हल नहीं कर सके. कई छात्र कुछ ही देर में परीक्षा कक्ष से बाहर निकलते हुए दिखे. इन छात्रों का कहना है कि उन्हें नए कोर्स से पेपर देना है इस बारे में जानकारी ही नहीं दी गई.

2014 के विंटर से बंद हो चुका पुराना कोर्स
विवि ने बिएससी का पुराना कोर्स विंटर 2014 से ही बंद कर दिया है. पूराने कोर्स के शुरु होने के बाद 5 सैमिस्टर तक यह कोर्स चलाया गया लेकिन बाद में इसे बंद किया गया है. इस संदर्भ में कई बार सूचनाएं भी आन लाईन पर दी गई है. अब जिन छात्रों को परीक्षा देना है वह नए कोर्स से ही दे सकेंगे. जानकारी न होने के कारण छात्रों को असुविधा हुई है.

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

छात्र नहीं देते ध्यान
संत गाडग़े बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि छात्र लगातार कई बार अनुत्तिर्ण होने के कारण जिन विषयों के पेपर है उनके फार्म भरते है लेकिन अपने कोर्स स्किम की जानकारी नहीं रखते उन्हें फार्म भरने के समय ही आन लाईन जानकारी देखते रहने की सूचना दी जाती है. लेकिन छात्र गंभीरता नहीं दिखाते. इसी का नतिजा इस तरह की घटनाएं है.

जानकारी देना कालेज का काम
परीक्षा के संदर्भ कोर्स बंद होने की जानकारी छात्रों को देना संबंधित कालेज प्रशासन का काम है. हालांकि हम अपने स्तर पर आन लाईन जानकारी देते है. लेकिन कालेज को भी ध्यान देना चाहिए – डा. जयंत वड़ते, परीक्षा नियंत्रक.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement