Published On : Sat, Jul 18th, 2015

अमरावती (धारणी) : 2 रेत के ट्रक पकड़े, ढ़ाई लाख जुर्माना

Advertisement

Sand  (1)
धारणी (अमरावती)। चिखलदरा तहसील के सलोना गांव के पास वन विभाग के मोबाईल पथक द्वारा रेत चुराकर ले जाते दो ट्रकों दबोचा गया. गौण खनिज चोरी के इस मामले में पुलिस ने इन रेत चोरों पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना ठोका है. इस कार्यवाही से रेततस्करों में घबराहट फैल गई है.

मोबाईल पथक ने ट्रक क्र. एमएच 27 सी 137 तथा एमपी09 जी 5844 में भरकर 7 ब्राज रेत चुरकार लेज जाते हुए देखा. वनरक्षक पाठक ने तुरंत इसकी जानकारी तहसीलदार सूरजकर को दी. इस कार्यवाही में वनपाल डीएम, पोटे, चालक विनोद अधवाल, वनरक्षक आदि ने सहयोग दिया. 15 जुलाई को सलोना गांव के पास यह कार्यवही की गई.

धारणी में नहीं एक भी खदान
धारणी तहसील में एक भी रेत की खदाने नहीं है. ऐसें तस्कर तापी, गडग़ा, खंडू, सिपना खापरा जैसी नदी के पात्रों में से रेत चुरा रहे है. तहसील के ढाकणा, चिखली, सेमाडोह, काटकुं भ, टेब्रसोंडा जैसे क्षेत्रों में कई सरकारी व निजी निर्माण कार्य में जारी है. जहां यह चोरी गई रेत पंहुचाई जाती है. राजस्व विभाग ने रेत तस्करों पर ढाई लाख का जुर्माना ठोंका है.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement