Published On : Wed, May 20th, 2015

अमरावती : अमोल ढाके अमरावती पुलिस की हिरासत में

Advertisement


सात्विक इन्वेस्टमेंट का संचालक है अमोल ढाके

Amol Dhake
अमरावती।
निवेश का प्रलोभन देकर शहर के अनेक लोगों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले सात्विक समूह के संचालक अमोल ढाके (40) को प्रोड्यूस वारंट के तहत आर्थिक अपराध शाखा के दल ने हिरासत में लिया है. मामले का आरोपी अमोल नागपुर कारागृह में न्यायिक हिरासत में था.

अमोल ढाके सात्विक इन्वेस्टमेंट के माध्यम से नागरिकों को पैसे तीन साल में दुगुने देने का प्रलोभन देता आ रहा था. उसकी कंपनी में शहर के कॉटन ग्रीन कॉलोनी निवासी रमेश कोलते ने 11 लाख रुपए का निवेश किया था. लेकिन ढाके ने तीन साल बाद कोलते को पैसे नहीं लौटाए. कोलते ने गत 13 मई को गाड़गेनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अाधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करने पर अमोल ढाके नागपुर कारागृह में न्यायिक हिरासत में रहने की जानकारी मिली. आर्थिक अपराध शाखा के निरीक्षक गणेश अणे के दल ने प्रोड्यूस वारंट के तहत आरोपी अमोल को हिरासत में लिया और अमरावती लाया. मंगलवार को उसे अदालत में पेश करने पर 26 मई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश न्यायालय ने दिया है.