Published On : Wed, May 20th, 2015

नागपुर : नए जिलाधिकारी ने पदभार संभाला

Advertisement

Sachin kurve
नागपुर। नागपुर जिले के नए जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने आज अपना पदभार संभाल लिया. कुर्वे फिलहाल नागपुर में ही वनमती के निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अभिषेक कृष्णा के पुणे ट्रान्सफर होने के बाद कुर्वे नागपुर के नए जिलाधिकारी बने है. 2003 उत्तराखंड बैच के आईएएस अधिकारी कुर्वे ने बी ई मैकेनिकल की डिग्री नागपुर से ही ली है. जिस वजह से वो नागपुर से भी परिचित है. पदभार संभालने के बाद नए जिलाधिकारी काम काज में लग गए. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पहले दिन सिर्फ इतना ही कहा कि वो शहर के विकास कार्यो में तेजी लाएंगे, मुख्यमंत्री का शहर होने और इन दिनों नागपुर के राज्य और केंद्र की राजनीति का केंद्र होने से कुर्वे की जिम्मेदारी भी बड़ी है.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement