Published On : Thu, Jul 23rd, 2015

अमरावती : मुंबई में मिले गुमशुदा 3 स्कूली बच्चे

Advertisement


हाजी अली दरगाह पर पुलिस ने पकड़ा 

23 Gumsuda
अमरावती।
घर से स्कूल निकलने के पश्चात लापता हुए 3 स्कूली छात्रा मुंबई के हाजी अली दरगाह में घुमते हुए मुंबई पुलिस को मिले. जिन्हें हिरासत में लेकर मुंबई पुलिस ने अमरावती शहर पुलिस को जानकारी दी. इन बच्चों को लाने के लिए अंबा एक्सप्रेस से उनके परिजन देर शाम मुंबई रवाना हुए है. मेमन कालोनी निवासी मो.इकबाल का बेटा गुलाम हुसैन (12) व हबीब नगर निवासी शे.सलीम का बेटा शे.अबुजर (12) पैराडाईज कालोनी स्थित युनीक इंज्लिश हाइस्कूल में कक्षा 6 वी के छात्र है. गुलाम हुसैन के पडोस में मो.उमर मो.अमीन (12) रहता है. जो नवाब हाइस्कूल में कक्षा 7 वी का छात्र है. बुधवार की सुबह 10.30 बजे गुलाम व उमर दोनों पैदल स्कूल के लिए निकले थे, जबकि अबुजर को आटो चालक ने युनीक स्कूल के पास छोड़ा था. तीनों स्कूल में ना जाकर अचानक लापता हो गये.

देर शाम मचा बवाल
स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद भी देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उनके गुम होने का पता चला. परिजनों ने सभी ओर उनकी जांच की, किंतू कोई पता ना लगने से आखिरकार नागपुरी गेट तथा गाडगे नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने अपहरण के तहत मामला दर्ज किया. बुधवार की सुबह भी उन्हें खोजने का सिलसिला जारी था. इस दौरान मुंबई के ताडदेव पुलिस स्टेशन से गुलाम हुसैन की अम्मी को फोन आया कि तुम्हारा बेटा अन्य दो लडक़ों के साथ हाजी अली की दरगाह में मिला है. तीनों वहां लावारिस घुमते पुलिस को मिले है. इस खबर पर नागपुरी गेट थानेदार दत्ता गावडे ने भी ताडदेव पुलिस से संपर्क किया. जिन्होंने बच्चे मिलने की जानकारी दी. शाम 7 बजे अंबा एक्सप्रेस से उनके परिजन बच्चों को लाने के लिए मुंबई रवाना हुए है.