Published On : Wed, Oct 1st, 2014

कन्हान : पारशिवनी में मतदाताओं के घर-घर पहुंचे अमोल देशमुख

Advertisement

Amol Deshmukh Kanhaan Nomination on last day  (4)
कन्हान (नागपुर)। 
रामटेक विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार अमोल देशमुख ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने पारशिवनी में पदयात्रा की और घर-घर पहुंचकर लोगों से उन्हें ही चुनकर लाने की अपील की. वे आज दिन भर रामटेक और कन्हान में घूम-घूमकर प्रचार करते रहे.

देशमुख के प्रचार के दौरान उनके पुराने समर्थक, युवा साथी और किसान भी उनके साथ रहे. इनमें गणेश पानतावने, सतीश भसारकर, नेवा सहारे, शरद वाटकर, प्रमोद काकड़े, दुर्योधन ठाकरे, बंडू लोहे शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
27 June 2025
Gold 24 KT 96,400 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver/Kg 1,07,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above