रामटेक (नागपुर)। रामटेक विधानसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार विशेष फुटाने ने भी प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर प्रचार का शुभारंभ किया. प्रदेश सचिव हरीश बेलेकर के हाथों चुनाव प्रचार कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया. फुटाने के साथ प्रचार के दौरान भानुदास फुलझेले, दिनेश रंगारी, घोड़ेस्वार, राजेश फुलझेले, मानवटकर, कापसे, वाघमारे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Published On :
Wed, Oct 1st, 2014
By Nagpur Today
रामटेक : बसपा उम्मीदवार ने भी प्रचार का बिगुल फूंका
Advertisement