Advertisement
नागपुर: भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती रविवार को पूरे देश में मनाई गई. शहर में भी जयंती को लेकर काफी कार्यक्रम किए गए.
संविधान चौक में शनिवार रात से ही हजारों की तादाद में पहुंचे लोगों ने बाबासाहेब की जयंती मनाई. शहर के साथ ही कामठी में भी पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और पूर्व मंत्री सुलेखा कुंभारे ने बाबासाहेब के स्मारक को माल्यार्पण कर उन्हें अभिवादन किया.
कल शहर के विभिन्न भागों में अलग अलग कार्यक्रम, संगीत कार्यक्रम,रैली के आयोजन रखे गए थे. दीक्षाभूमि में गर्मी के बावजूद दिनभर बौद्ध अनुयायी बाबासाहेब के दर्शन करने पहुंचते रहे. शाम होते होते यह भीड़ काफी बढ़ गई थी. कामठी के ड्रैगन पैलेस में भी कल काफी भीड़ रही.