Published On : Wed, Dec 5th, 2018

अखिल विश्व सरयूपारीण ब्राम्हण महासभा का दीपावली मिलन व सांस्कृतिक स्नेह सम्मेलन 8 दिसंबर को

Advertisement

नागपुर: अखिल विश्व सरयूपारीण ब्राम्हण महासभा, नागपुर के तत्वावधान में समाज का दीपावली मिलन व रंगारंग सांस्कृतिक सम्मेलन शनिवार, 8 दिसंबर को शाम 5 बजे से जवाहर विद्यार्थी गृह, जी.एस. काॅलेज के पास सिविल लाइन्स में आयोजित किया गया है. यह स्नेह मिलन मनोरंजक सांस्कृतिक आकर्षण से भरपूर होगा जिसमें देश की प्रख्यात लोकगायिका श्रीमती संध्या सोमनाथ मिश्र लोकगायन से लोगों को आनंदित करेंगी. साथ ही निपुण लोकनर्तकों द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति की जाएगी. समारोह की अध्यक्षता शहर के पुलिस आयुक्त भूषणकुमार उपाध्याय करेंगे.

मुख्य अतिथि प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डाॅ. प्रमोद गिरी, हेवी आॅटोमोबाइल क्षेत्र के विशेषज्ञ दिनेशचंद्र मिश्र, वरिष्ठ बैंकर राजीव शर्मा होंगे.

अखिल विश्व सरयूपारीण ब्राम्हण महासभा के अध्यक्ष रामनारायण मिश्र ने बताया कि महासभा पिछले करीब तीस वर्षों से विभिन्न सामाजिक कार्य कर रही है. सरयूपारीण ब्राम्हण समाज के सदस्य आज देश भर में कई शासकीय और काॅरपोरेट संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. महासभा इन सदस्यों को अपनी संस्कृति और संस्कारों से जोड़े रखने के लिए सदैव प्रयासरत है. इसी क्रम में संस्था विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के सदस्यों को आपस में मिलाने का अवसर आयोजित करती है.

महासभा अपने विभिन्न सामाजिक कार्यों को संपन्न कराने हेतु समाज भवन बनाने का प्रयास कर रही है जिसके लिए हिंगणा तहसील में नीलडोह के पास 26 हजार वर्ग फुट की जमीन खरीदने की तैयारी की जा रही है.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासभा के अध्यक्ष रामनारायण मिश्र, कार्याध्यक्ष प्रेमशंकर चैबे, महामंत्री राजेशप्रसाद पांडेय, कोषाध्यक्ष रवीन्द्रकुमार पांडेय, उपाध्यक्ष माताप्रसाद दुबे, ओमप्रकाश मिश्र, नरेन्द्र मिश्र, रत्नेश्वर तिवारी, नितिन तिवारी, संजय रामविलास पांडेय, संगठन मंत्री मनोज पांडेय, अजय पांडेय, जीवन शुक्ला, श्रवणकुमार मिश्र, संतोष दुबे, राजेश गौतम, विजय तिवारी, दर्शना पांडेय आदि प्रयास कर रहे हैं.