कामठी -कामठी यरखेड़ा यूनियन बैंक के पीछे के रहवासी पूर्व आर्मी हवलदार व 26 मराठा लाइट इन्फेंट्री से रिटायर्ड अकरम खान ने दिनांक 22 सेप्टेंबर 2021 को नेपाल में हुवे एशियाई खेलो में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल तथा 200 मीटर दौड़ में रजक पदक दिलाकर बढ़ाया देश का गौरव इनकी कामयाबी के झंडे पूरे विश्व मे है
इन्होंने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खेलो में कई पदक जीत कर देश का व नागपुर शहर कामठी तहसील का कई सालों से गौरव बड़ा रहे है लेकिन ना कामठी के लोगो को ना नागपुर जिल्हे के ना ही शासन को ना ही प्रसाशन को इनकी खबर है
तेजस संस्था को इनकी जानकारी मिलते ही खेल दिवस के अवसर पर देश में पहेला सत्कार तेजस संस्था ने किया व 22 अक्टूम्बर 2021 को हुवे एशियाई खेलों में नेपाल में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल व 200 मीटर दौड़ में रजक पदक जीतकर लाने पर तेजस संस्था ने किया तेज धावक अकरम खान का भव्य सत्कार किया गया।