अकोला। बडे परिवार के बावजूद एक एकड़ खेती के बलबूते पर परिवार चलाने की जद्दोजहद कर रहे घुसर निवासी 48 वर्षीय खेत मजदूर रमेश गोपनारायण ने अपने घर में जहर गटककर खुदकुशी का प्रयास किया. उसे इलाज के लिए सर्वोपचार में भर्ती किया गया जहां उसने दम तोड दिया.
जानकारी के अनुसार घुसर निवासी रमेश गोपनारायण का परिवार बदहाली की जिंदगी जी रहा था. लगातार आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के कारण खेत के टुकडे से कोई आय नहीं मिल रही थी. प्रकृतिकी मार के कारण खेत में काम भी नहीं मिल रहा था. जिससे परिवार पेट भरने के लिए मोहताज था. जिससे परेशान खेत मजदूर ने विष प्राशन कर जीवनलीला खत्म करने का प्रयास किया. मृतक के परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी, बच्चे मिलाकर काफी बडा परिवार है. जो मजदूरी पर निर्भर था. पैदावार न होने के कारण भोजन के लाले थे. खेतों में काम भी नहीं मिल रहा था. लिहाजा आत्महत्या जैसा फैसला लेकर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
Representational pic