नागपुर: अखंड भारत विचार मंच के तत्वावधान में मातृ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन मानकापुर प्राचीन शिव मंदिर में किया गया. इस अवसर पर संस्कार शिविर के बालकों की माताओं को बुलाकर बालकों द्वारा उनका चरण पूजन किया गया. इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इतिहास में जितने भी महापुरुष हुए हैं उन्हें महान बनाने व वीर बनाने का श्रेय उनकी सम्मानित माताओं को जाता है. माताएं ही हैं जो अपने बच्चे का भविष्य बनाती हैं उन्हें उच्च संस्कारों से पोषित करती हैं. जीजामाता सहित अन्य महान माताएं इसका उदाहरण हैं.
बच्चों ने अपनी माताओं के लिए हाथों से उपहार बनाकर उन्हें दिया. सभी बच्चों ने उनके लिये अपने अनमोल उद्गार व्यक्त किए. कार्यक्रम की सफलतार्थ मनोज कुमार सिंह, भागवत सिंह खंगार, दीपक पांडेय, कमलेश राय, अजय मोहबे, ओम सरोदे, आशीष गुप्ता, दुधनाथ पटेल, अनिल तिवारी, रूपेश राय, विक्की पांडेय, एड. गजेंद्र सावजी, कन्हैया शास्त्री सहित मंच के सदस्यों ने अथक प्रयास किया.










