नागपुर-मशहूर कथावाचक मोरारी बापू (Morari Bapu) पर भगवान श्रीकृष्ण और उनके भाई बलराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जयपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी. नागपुर में भी बापू के खिलाफ एडवोकेट आशीष कटारिया की ओर से सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी. लेकिन अब जब विरोध बढ़ गया है तो मोरारी बापू ने रोते हुए माफ़ी मांग ली है.
उनका वीडियो वायरल हुआ है. जिसमे वे कह रहे है की भगवान श्रीकृष्ण मेरे ईष्टदेव है. जो लोग मेरी कथा सुनते है , वे जानते है की कृष्ण कथा कहते समय जितने आंसू मेरी आँखों से आते है , उतने कभी भी नहीं आते है.
उन्होंने कहा है की श्रीकृष्ण के बारे में मेरी बातों से जिनके दिल को ठेस पहुंची है , उनसे मैं क्षमाप्रार्थी हु. इसके बाद उन्होंने रोते हुए और कई बाते की है. इसके बाद कई लोगों की ओर से कहां गया है की उन्होंने माफ़ी मांग ली है तो ठीक है.