Published On : Mon, Dec 9th, 2019

ADSJS के पदाधिकारी सन्मानित

नागपुर: हाल ही में महावीर नगर नागपुर में अखिल दिगंबर सैतवाल जैन संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा में पूर्व विदर्भ विभागीय सचिव राजेंद्र नखाते तथा रोजगार शिक्षा समिती एवं कोअर कमिटी सदस्य डाॅ नरेंद्र भुसारी को राष्ट्रीय महामंत्री मुकुंद वालचाळे कोषाध्यक्ष विजयकुमारजी लुंगाडे राष्ट्रीय सदस्य रूपेशजी वायकोष की उपस्थिती में सन्मान पत्र,आजीवन सदस्यता एवं परीचय पत्र देकर सन्मानित किया

इस अवसर स्थानीय अग्रणी संस्थाओ के विभिन्न पदाधिकारी मनोज बंड, प्रशांत मानेकर,श्रीकांत धोपाडे,अरविंद हनमंते, विनय सावलकर,प्रशांत भुसारी ,प्रकाश उदापूरकर,रमेश उदेपूरकर, अनंतराव शिवणकर, मधुकरराव नखाते,प्रमोद भागवतकर, विनोद नखाते, सुदर्शन भुसारी, मनिष जैन, आदि मान्यवर प्रमुखता से उपस्थित थे। राजेंद्र नखाते तथा डाॅ नरेंद्र भुसारी ने अपने विचार व्यक्त किये । मान्यवरों ने प्रासंगिक भाषण किये । संचालन मनोज बंड तथा आभार प्रदर्शन रमेश उदेपूरकर ने किया ।

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement