Published On : Sat, Aug 17th, 2019

युवासेनाप्रमुख द्वारा नागपुर में लिया जाएगा आदित्य युवा संवाद

Advertisement

जनआशीर्वाद यात्रा से व्यक्त करेंगे रामटेक लोकसभा के मतदाताओं का आभार

नागपुर: आज युवासेना सचिव पूर्वेश सरनाईक व मुम्बई सीनेट सदस्य साईनाथ दुर्गे ने नागपुर में प्रायोजित आदित्य संवाद व जनआशीर्वाद यात्रा की तैयारी हेतु ,नागपुर,सावनेर व कलमेश्वर का दौरा किया, आज सुबह 10 बजे नागपुर विमानतल आगमन के पश्चात उन्होंने प्रमुख पदाधिकारियों के साथ अनेक कॉलेज कैम्पस, हॉल का मुवायना किया, उपरांत शिवसेना भवन नागपुर गणेश पेठ में शिवसेना, युवासेना, विद्यार्थी सेना व महिला आघाडी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे उन्होंने प्रयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी व सभी को इस कार्यक्रम की भिन्न भिन्न जिम्मेदारी भी सौपी । कलमेश्वर व सावनेर में अलग अलग स्थानों का मुवायना कर कलमेश्वर में शिवसेना के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें भी प्रायोजित कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सौपी।

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पूर्वेश सरनाईक ने बताया कि उन्होंने दौरे के दौरान सभी स्थानों का मुवायना भलीभाँति कर लिया है, मुम्बई जाकर युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरेजी से चर्चा कर कार्यक्रम की औपचारिक सूचना जाहीर की जाएगी।

इस दौरे के दौरान जिल्हाप्रमुख प्रकाश जाधव,सहसचिव नीलेश हेलोंडे पाटील,युवासेना जिल्हायुवाधिकारी हितेश यादव,हर्षल काकड़े, विक्रम राठौड़, विद्यार्थी सेना जिल्हा संघटक रामचरण दुबे, राजेश तुमसरे,मंगेश कड़व,नितिन तिवारी,अक्षय मेश्राम, रावीनीश पांडे,उत्तम कापसे,आरिफ काजी, शरद सरोदे,आशीष हाडगे,मुन्ना तिवारी,सुरेखा खोबरागड़े,संदीप पटेल,निशा मुंडे,नेहा यादव,अब्बास अली,अभिषेक धुर्वे, के साथ अनेक उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement