Published On : Mon, Jan 21st, 2019

आदित्य पोहरे की श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Advertisement

नागपुर : जैन समाज के कर्मठ कार्यकर्ता,श्री. सैतवाल जैन संगठन मंडल युवा शाखा के कोषाध्यक्ष २५ वर्षीय आदित्य पोहरे सोनू का गत ५ जनवरी को झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले के मधुबन मे सम्मेदशिखरजी के पहाड़ी पर आकस्मिक निधन हुआ था. आदित्य मिलनसार, सरलस्वभावी था. उसके परिवार का दारोमदार उसके ऊपर था. उसके परिवार का एकमात्र सहारा था.

आदित्य को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए सकल जैन समाज, श्री. सैतवाल जैन संगठन मंडल एवं युवा शाखा महावीरनगर द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोमवार २१ जनवरी रात्रि ७:३० बजे समाजसेवी दिलीप शांतिलाल जैन की अध्यक्षता मे ग्रेट नागपुर महावीरनगर स्थित श्री.सैतवाल जैन संगठन मंडल के सभागृह मे किया गया है.

Gold Rate
25 July 2025
Gold 24 KT 99,000 /-
Gold 22 KT 92,100 /-
Silver/Kg 1,15,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जैन समाज के विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाये, सम्मेदशिखरजी तीर्थयात्रा संघ, सभी समाज बंधू, महिलाये, आदित्य के मित्र परिवार से उपस्थिती की अपील चंद्रकांत वेखंडे, प्रकाश मारवडकर, नीरज पलसापुरे ने की है.

Advertisement
Advertisement