यवतमाल। यवतमाल के प्रभारी कृषि अधिकारी महेश कमलाकर सरदेशपांड़े (37) को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. उसने स्प्रिंक्लर के अनुदान का धनादेश निकालने के लिए यह राशि मांगी थी. जिसके बाद पीडि़त किसान ने इसकी शिकायत यवतमाल रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरों से की थी. जिससे आज जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया.
वैसे महेश सरदेशपांडे कृषि सहायक है. मगर उसके पास कृषि अधिकारी का प्रभार होने से धनादेश देने की जिम्मेदारी मिल गई थी. जिसका लाभ उठाते हुए उसने यह रिश्वत मांगी थी. जिसमें वह खुद ही फंस गया. आज उसे यह रिश्वत की राशि लेते हुए कृषि अधिकारी कार्यालय को लगकर दूरसंचार विभाग के निवासस्थान के सामने रोड़ पर यह राशि किसान से जैसे ही ली, वैसे उसे दबोचा गया. इस समय सरकारी पंच भी उपस्थित थे. यह कार्रवाई डीवाईएसपी सतिश देशमुख, पीआई नंदकुमार जामकर, नितिन लेव्हरकर, कर्मी अमोल महल्ले, शैलेश ढानै, अमित जोशी, अनिल राजकुमार, प्रकाश शेंडे, निलेश पखाले, गजानन राठोड़, नरेंद्र इंगोले, अरुण गिरी, सुधाकर मेश्राम, भारत चिरडे, किरण खेडकर, चापोना सुधाकर कोकेवार, विशाल धलवार ने की है. इसके बाद इस आरोपी के खिलाफ शहर थाने में रिश्वत लेने का मामला भी दर्ज किया गया है. समाचार लिखे जानेतक मामले की जांच चल रही थी.

Representational Pic
