Published On : Wed, Dec 24th, 2014

बाभूलगांव : 5 लाख का सोयाबीन चुराकर बेचनेवाले नागपुर के 3 गिरफ्तार

Advertisement

 

  • आरोपियों में ट्रक मालिक, चालक और खरीदार आरोपियो में समोवश
  • कॅाल डीटेल पर भोपाल से पकडा, 26 तक पीसीआर

बाभूलगांव (यवतमाल)। नागालैंड राज्य की जाली नंबर प्लेट लगाकर और ट्रक के जाली कागजाद बनाकर ५ लाख रूपये का सोयाबीन संबधित कंपनी को न पहुंचाकर नागपुर  में बेचनेवाले ट्रक मालिक, ड्राईव्हर और सोयाबीन खरीददार व्यापारी को  यवतमाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन तीनों तक 26 तक पीसीआर में रखने के  निर्देश यवतमाल न्यायालय ने दिए है.

यह तीनों नागपूर निवासी है. जिसमें ट्रक मालिक  सरबजितसिंग सुरेंद्रजीत  सि दू (३८), ट्रक चालक मो.इसराल मो.इसतीयार शेख (२५) निवासी तलेगाव और  सोयाबीन खरीददार अकील हैदर मु  यार अली (४०) निवासी नागपूर का समावेश है.  इसमे से दो आरोपीयो को कॉल डीटेलपर से भोपाल से गिर तार किया गया है. यह कार्रवाई एलसीबी के पीएसआई सुगत पुंडगे ने की है. यवतमाल के खिवसरा ने घुग्गुस भेजा था सोयाबीन यवतमाल निवासी अनिल खिवसरा ने बाभूलगाव कृउबास सेे घुग्गुस के सोया प्लांट के लिए ५ लाख का १६० क्विंटल सोयाबीन खरीदा था. यह सोयाबीन घुग्गुस भेजने के लिए साईबाबा ट्रान्सपोर्ट के किशोर पटवारी से बातचित की. पटवारी ने ट्रक चालक मो.इसराल को यह जिम्मेदारी सौंपी। उसने ट्रक मालिक सरबजित सिंग सिध्दू के ट्रक नं. एनएल ०२/तो ५९६० ने यह सोयाबीन  डालकर ट्रक के जाली कागजाद बनाए. १२ दिसंबर को निकला सोयाबीन घुग्गुस  पहुंचा नही, जिससे खिवसरा ने १६ दिसंबर को बाभुलगाव थाने मे शिकायत दी थी. जिसके बाद मामला एलसीबी केपास पहुंचा. उन्होने चालक के कॉल डीटेल्स  पर से  चालक और मालक को भोपाल से गिरफ्तार किया. उन दोनो ने सोयाबीन ने नागपूर मे बेचने की बात बताई. यह सोयाबीन नागपूर के व्यापारी अकील हैदर को बेचा गया था. जिससे अकील को भी गिरफ्तार किया गया. इस ट्रक के साथ चुराया गय सोयाबीन भी जब्त किया गया है.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement